साल 2023 में केएल राहुल समेत कुल 7 भारतीय क्रिकेटर्स ने रचाई शादी

साल 2023 खत्म होने को बस गिनने के दिन बचे हुए है, क्रिकेट के बारे में बात करे तो टीम इंडिया के लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन कुछ क्रिकेटर्स के निजी जीवन के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहा। हम बात करेगे उन 7 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने साल 2023 में शादी रचाई। हाल ही में भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बधे। वही टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स केएल राहुल ने भी इसी साल शादी की।

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) साल 2023 में शादी करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर रहे, उन्होंने 23 जनवरी 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से शादी की थी। केएल राहुल और आथिया लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। अगर आथिया के बारे में बात करें तो वह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं, उन्होंने एक अभिनेत्री के तौर पर Hero (2015) Motichoor Chaknachoor (2019) Mubarakan (2017) Nawabzaade (2018) जैसी फिल्मों में काम किया है।

शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur)

भारतीय टीम के मीडियम पेसर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी साल 2023 में शादी की। शार्दूल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से 27 फरवरी, 2023 को शादी रचाई। शार्दूल ठाकुर और पारुलकर शादी से पहले साल 2021 में सगाई कर ली थी, उन्होंने शादी साल 2023 में की।

ऋतुराज गाइकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर ऋतुराज गाइकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 3 जून, 2023 को क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी की।  उत्कर्षा महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। ऋतुराज की शादी इसलिए काफी चर्चा का विषय रही क्योंकि वह उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने प्रोफेशन में शादी की।

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) 

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) भी साल 2023 में शादी के बंधन में बंध गए। प्रसिद्ध कृष्णा जब शादी के बंधन में बंधे उस दौरान वह इंजरी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चा रहे थे। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने 08 जून, 2023 को रचना से शादी की थी। अगर उनकी पत्नी के प्रोसफेशन के बारे में बात करें तो रचना एक बिजनेस वीमेन हैं और वह एडटेक बिजनेस चलाती हैं।

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

भारतीय टीम के लिए हाल ही में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 28 नवंबर 2023 को दिव्या सिंह से शादी राचाई। दिव्या सिंह के बारे मे बात करें तो वह मुकेश कुमार की बचपन की दोस्त हैं, वह बिहार के छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली हैं।

नवदीप सैनी (Navdeep Saini)

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने 24 नवंबर 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना से शादी रचाई। नवदीप सैनी और स्वाति अस्थाना काफी लंबे वक्त से रिलेशनशीप में थे, और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति के बारे में बात करें तो वह एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। स्वाति अस्थाना का एक यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने रोज के कामों की या ट्रैवल व्लॉग शेयर करती हैं।

अक्षर पटेल (Axar Patel)

Axar Patel

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 27 जनवरी, 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से वड़ौदरा में शादी रचाई। अक्षर पटेल के पत्नी के बारे में बात करे तो वह पेशे से डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं, जो डाइट, सुपरफूड्स और न्यूट्रिशन को लेकर लोगों को जागरूक करती है और उन्हें सही जानकारी देती है।

Recent Post