ऋद्धिमान साहा: भारत में जारी आईपीएल (IPL 2023) का आखिरी मुकाबला रविवार यानी 28 मई को खत्म होने जा रहा है और इसी के साथ अब भारतीय क्रिकेट फैंस का ध्यान बंट चुका है। 7 जून से 11 जून तक खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल को लेकर जहां दिग्गज अपनी अलग-अलग भविष्यवाणी करने में लगे हैं तो वहीं इस दौरे के लिए भारतीय टीम का एक दल अंग्रेजी सरजमीं पर पहुंच चुका है।
विराट कोहली से लेकर मोहम्मद सिराज समेत कई बड़े खिलाड़ी प्रैक्टिस में भी जुट गए हैं, तो वहीं आईपीएल के क्वालीफायर 2 में मिली हार के बाद रोहित शर्मा जल्द इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं। लेकिन, भारत के लिए इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है, जो ऋद्धिमान साहा के लिए गुड न्यूज बन सकती है।
इस चोटिल खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं ऋद्धिमान साहा
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का बल्ला इन दिनों आईपीएल में अलग ही रंग में नजर आया। इस साल पूरे सीजन में कुछ मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने फैंस के दिलों में अपने प्रदर्शन की खास छोप छोड़ी है। जिसके बाद से ही अपने तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी उन्होंने इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं।
अब सवाल ये उठता है कि आखिरी ऋद्धिमान साहा को घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में अचानक कैसे जगह मिल सकती है। तो इसका जवाब हैं ईशान किशन। जी हां आईपीएल के क्वालीफायर 2 मुकाबले में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा और चोट इतनी गहरी थी कि वो गुजरात टायटंस के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे थे। उनकी मेडिकल कंडीशन की गंभीरता को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि साहा को ईशान किशन की जगह इंग्लैंड से बुलावा आ सकता है।
क्रिस जॉर्डन की गलती ईशान की चोट की बनी वजह
दरअसल यह पूरा मामला गुजरात टायटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान का है, जब क्रिस जॉर्डन अपना ओवर खत्म कर फील्ड की ओवर जा रहे थे। इसी दौरान उनके रास्ते में ईशान किशन आ गए और दोनों की जोरदार टक्कर तो हुई ही साथ ही जॉर्डन की कोहनी युवा विकेटकीपर के आंखों पर जा लगी। कोहनी लगने के बाद ही ईशान किशन दर्द से कराह उठे। इस मामले के तुरंत बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
इतना ही नहीं गुजरात के खिलाफ ईशान बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे थे। उनकी जगह रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर निहाल वढेरा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस घटना के बाद अभी तक ईशान किशन की चोट को लेकर किसी भी तरह की अपडेट सामने नहीं आई है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋद्धिमान साहा को उनकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
केएल राहुल की इंजरी के बाद ईशान किशन को WTC फाइनल में मिली थी एंट्री
गौरतलब है कि ईशान किशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे। उन्हें केएल राहुल की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल के दौरान 1 मई को आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल को एक कैच भारी पड़ गई थी। इस दौरान गंंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें सर्जरी तक कराने की नौबत आ गई।
हालांकि लोकेश राहुल के जांघ की सर्जरी हो चुकी है और वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। लेकिन उनकी चोट की समस्या को देखते हुए भारतीय टीम के मैनेजमेंट ईशान किशन को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। आपको बता दें कि अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ईशान किशन ने टेस्ट प्रारूप में डेब्यू तक नहीं किया है। जबकि ऋद्धिमान साहा कई बड़े मुकाबले खेल चुके हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा है ऋद्धिमान साहा का रिकॉर्ड
ऋद्धिमान साहा के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया की ओर से अब तक कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 29.41 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1353 रन बनाए है। इन आंकड़ों में 3 शतक जबकि 6 अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि इस दौरान भले ही उनका औसत कुछ खास अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन बड़े टूर्नामेंट और सीरीज में उन्हें खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। इतना है नहीं साहा घातक से घातक अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों का सामना भी कर चुके हैं और विदेशी पिच पर उन्हें खेलने का भी एक्सपीरियंस है।
ऐसे में ईशान के वो बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं इन दिनों आईपीएल 2023 में भी वो गजब की फॉर्म में है। 16 मैच खेलते हुए उन्होंने 317 रन बनाए है। इसके अलावा उन्हें विकेटकीपिंग करने के साथ ओपनिंग और मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने का खास अनुभव है। यदि WTC फाइनल में उन्हें मौका मिलता है तो इसे वो दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे।