आज से कुछ दिन पहले इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के हार के बाद फैंस सहित क्रिकेट एक्सपर्ट ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर खूब सवाल उठाए थे। ऐसे में एक समय पर ऐसा भी लगने लगा था कि ऐसा भी हो सकता है कि क्या पता बीसीसीआई बड़ा एक्शन लेते हुए रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी छिन ले, हालांकि फिलहाल आ रही रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर कोई खतरा नहीं है।
रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे से बाहर
फिलहाल रिपोर्ट आ रही है उसमें ऐसा माना जा रहा है कि अगर रोहित खुद टेस्ट की कप्तानी से हटने का फैसला नहीं करते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर यह रिपोर्ट समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से है, जहां बीसीसीआई एक वरिष्ठ सूत्र ने समाचार एजेंसी को रोहित के कप्तानी के सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने रोहित के कप्तानी से हटाने के सवाल पर कहा कि “यह निराधार बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. वह अगले दो साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन में बरकरार रहेंगे कि नहीं, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में WTC के तीसरे सीजन के समाप्त होने के समय वह लगभग 38 वर्ष के होंगे.”
विंडीज दौरे तक भरोसा बरकरार
बीसीसीआई के सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से आगे कहा कि, “शिव सुंदर दास और भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी सेलेक्टर्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाले दौरे पर दो टेस्ट के बाद और रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए फैसला करना होगा कि रोहित आगे भी टीम इडिया में खेलने के लायक हैं या उन्हे अब टीम से बाहर करने का वक्त आ गया है”.
रोहित की हो रही आलोचना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई आलोचना होने पर एक्शन नहीं लेती है, बीसीसीआई का काम करने का तरीका अलग है। उन्होंने कहा “बीसीसीआई अन्य खेल बोर्ड के विपरीत बहुत अलग तरीके से काम करता है. बीसीसीआई में शीर्ष अधिकारियों का मानना रहता है कि जब आलोचना चरम पर पहुंच जाती है तो भी आप फैसले नहीं लेते.
दिसंबर में लिया जाएगा रोहित की कप्तानी पर फैसला
बीसीसीआई के सूत्र ने जाते जाते अंत में न्यूज एजेंसी से बताया कि ‘हाल फिलहाल में भारतीय क्रिकेट टीम को ज्यादा टेस्ट मैच भी नहीं खेलना है, वेस्टइंडीज दौरे के बाद दिसंबर के अंत तक कोई टेस्ट नहीं है इसके बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका की यात्रा करेगी तबतक चयनकर्ताओं के पास विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है, तब तक पांचवें सेलेक्टर (नया अध्यक्ष) भी समिति में शामिल हो जाएंगे और तब फैसला किया जा सकता है.’