एशिया के 5 क्रिकेटर्स ने की संन्यास के बाद वापसी, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने आज से कुछ दिन पहले ही क्रिकेट से संन्यास की घोषण कर दी थी। हालांकि उन्होंने सन्यास के एक दिन बाद ही दोबारा वापसी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम इकबाल के क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने उन्हे मिलने के लिए बुलाया जहां तमीम इकबाल अपनी पत्नी के साथ पहुचे, साथ में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजुमल हसन और टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी थे, सभी ने उन्हे मनाया और उन्होंने वापसी करने का फैसला किया। आज हम एशिया के 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सन्यास लेने के बाद वापसी की।

इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स में शुमार रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी एशिया के उन्ही खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वापसी की और अपने टीम के लिए खेला, उन्होंने तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप भी जिताया। इमरान खान ने 1987 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, हालांकि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जिया उल हक के कहने पर दोबारा वापसी की थी। साल 1988 में क्रिकेट में वापसी के बाद इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साल 1992 का क्रिकेट विश्व कप भी जिताया था।

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी उन्ही खिलाड़ियों मे से एक हैं जिन्होंने सन्यास के बाद वापसी की और इनके मामले में भी प्रधानमंत्री ने इनसे अनुरोध किया था तो इन्होंने अपना फैसला बदल दिया था। दरअसल पूर्व क्रिकेटर जावेद ने साल 1996 के क्रिकेट विश्व कप से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिए थे। लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने उन्हे ऐसा नहीं करने का और अपना फैसला वापस लेने का अनुरोध किया। जिसके बाद उन्होंने दोबारा वापसी कर लिया, हालांकि उनकी टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी थी।

जवागल श्रीनाथ (भारत)

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ियों में एक भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ का नाम भी शामिल है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने साल 2002 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर दिया। लेकिन टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली नहीं चाहते थे की वह क्रिकेट को अलविदा कहे, गांगुली उन्हे वर्ल्ड कप में लेकर खेलना चाहते थे। गांगुली ने उन्हे साल 2003 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए मनाया और वह मान  गए हालांकि श्रीनाथ के आने के बावजूद भारत विश्व कप का विजेता नहीं बन सका था।

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वापसी करने की जब भी बात आती है मन में सबसे पहले एक क्रिकेटर का नाम आता है वह है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, जो कि साल 2006 में क्रिकेट से सन्यास ले लिए थे, लेकिन साल 2010 में उन्होंने क्रिकेट में वापसी कर ली। साल 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के बाद अफरीदी ने एक बार फिर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. लेकिन फिर से वह साल 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते नजर आए थे अंत में उन्होंने 2018 में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, आने वाले दिनों में वह एक बार फिर से वापसी कर ले तो हैरानी नहीं होगी।

तमीम इकबाल (बांग्लादेश)

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी 3 वनडे मैचों के सीरीज के पहले मैच में हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल की कप्तानी की आलोचना हो रही थी। इन आलोचनाओ से आहात होकर तमीम इकबाल ने प्रेस कांफ्रेंस में वनडे इंटरनेशनल से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। हालांकि प्रधानमंत्री के निवेदन के बाद उन्होंने क्रिकेट में दोबारा वापसी करने का फैसला किया, तमीम इकबाल आगामी एशिया कप जो कि 31 अगस्त से शुरू हो रहा है उसमें खेलेंगे लेकिन उससे पहले डेढ़ महीने का ब्रेक भी लेंगे।

Recent Post