विराट कोहली के बिना ICC T20 World Cup 2024 जीतना मुश्किल, आकड़े हैं सबसे बड़े गवाह

क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर एक बार फिर से मैदान में वापसी करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, वहां टीम को 2 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है। साउथ अफ्रीका सीरीज के अलावा भारतीय टीम की नजरें ICC T20 World Cup 2024 पर भी होगी। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान के लिए जब BCCI के चयन समिति की बैठक हुई तब टीम इंडिया के भविष्य को लेकर भी चर्चा हुई, इसी दौरान ऐसी बातें निकलकर आई की विराट कोहली जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की जगह आगामी वर्ल्ड कप में नहीं बनेगी।

विराट कोहली को T20 World Cup 2024 में नहीं मिलेगा मौका!

हाल में दिल्ली में बीसीसीआई की वर्ल्ड कप रिव्यू मीटिंग हुई, इस दौरान भारतीय चयन समिति, कोच और बीसीसीआई के कई मुख्य अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में ICC T20 World Cup 2024 को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि सबसे मायूस करने वाली खबर यह है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

विराट कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की वजहों की बात करें तो ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई विराट कोहली के बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से संतुष्ट नहीं है। क्योंकि ICC T20 World Cup 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा तो वहां मैचों के दौरान बड़े-बड़े स्कोर बनने की उम्मीद है। लेकिन विराट कोहली के बल्लेबाजी पर ध्यान दें तो अन्तरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 130-140 का है जो कि वेस्टइंडीज के मैदानों के दृष्टिकोण से उतना अच्छा नहीं रहा है।

 कोहली के बिना T20 WORLD CUP 2024 जीतना मुश्किल 

टीम इंडिया अगर विराट कोहली के बिना आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उतरने के बारे मे सोच रही है तो यह टीम के लिए गलत फैसला साबित हो सकता है, क्योंकि अगर विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो संभवतः टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन मे एक ऐसी अनुभवी क्रिकेटर की कमी होगी जो मुश्किल हालत में बेहतरीन प्रदर्शन करना जनता है। विराट कोहली ने पिछले 10 साल में कई ऐसी बेहतरीन पारी खेली थी जब टीम इंडिया बहुत मुश्किल हालत में थी लेकिन विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाया।

विराट कोहली का स्ट्राइक रेट भले थोड़ा कम हो लेकिन अगर उनके बल्लेबाजी औसत पर नजर डाले तो आईसीसी टूर्नामेंट में वह बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हैं। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 27 मैच खेले, जिसमें 25 पारियों में उन्हे बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां 11 बाद वह बिना आउट हुए वापस पवेलीयन लौटे। इस दौरान विराट कोहली ने 81.50 की औसत से 14 अर्धशतक के बदौलत 1141 रन बनाए। विराट कोहली के इन आकंडों को देखकर ऐसा लगता है कि विराट कोहली की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखना बेवकूफी होगी।

Recent Post