टीम इंडिया में इंट्री करने के लिए बेताब ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, ठोके 325 रन, झटके 11 विकेट

भारत के घरेलू क्रिकेट में फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी जारी (Vijay Hazare Trophy) है, जिसमें पिछले एक महीने से जहां सभी टीमें अपने खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगी हुई हैं, वहीं भारत के कई क्रिकेटर्स इस घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना साकार करना चाहते हैं। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में इंट्री करने के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में एक नाम राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का भी है, जो इसी सीजन ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी जौहर दिखाया। हरियाणा के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया इस सीजन अभी तक आउट नहीं हुए।

विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल तेवतिया ने किया कमाल

राहुल तेवतिया

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में तेवतिया से शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 134.29 के स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक के बदौलत 325 रन बनाए, 99 नाबाद उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। खास बात यह रही की वह इस सीजन जब भी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे बिना आउट हुए वापस पवेलीयन लौटे।

बल्लेबाजी के साथ-साथ तेवतिया ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 17.00 की औसत और 4.79 की इकॉनमी से से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके, दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 3 विकेट झटके।

दिल्ली के खिलाफ मैच में तेवतिया ने किया शानदार प्रदर्शन 

राहुल तेवतिया ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 70 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के के बदौलत नाबाद 99 रनों की पारी खेली, उसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी झटके। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हरियाणा की टीम को दिल्ली के खिलाफ 53 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए।

विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल करने के बाद उम्मीद है की तेवतिया आईपीएल (Indian Premier League) में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखेंगे। गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के लिए आईपीएल खेलने वाला यह ऑलराउंडर एक बार भारतीय टीम में भी चुना जा चुका है लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। हालांकि उम्मीद है की अब जब उन्हे टीम में मौका मिलेगा तो वह टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

Recent Post