भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू तो हर साल काफी क्रिकेटर करते हैं लेकिन कुछ ही क्रिकेटर ऐसे होते हैं जिनका करियर लंबा चलता है, नहीं तो ज्यादातर क्रिकेटर तो ऐसे होते हैं जिनको कुछ सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया जाता है। वही कुछ क्रिकेटर ऐसे होते हैं जिनके प्रदर्शन को देखते ही अंदाजा लग जाता है कि यह क्रिकेटर टीम इंडिया को लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाला है। रिंकू सिंह समेत कुछ ऐसे ही 5 क्रिकेटर्स का डेब्यू टीम इंडिया में साल 2023 में हुआ, जिनके प्रदर्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह लंबी रेस के घोड़े साबित होने वाले हैं।
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
साल 2023 में डेब्यू करने वाले प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स में पहला नाम रिंकू सिंह (Rinku Singh) का है, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत हर किसी को प्रभावित किया। रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से ना सिर्फ घरेलू मैदानों पर बल्कि साउथ अफ्रीका में कमाल करते हुए यह बता दिया कि वह किसी भी परिस्थति में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह का अगला वर्ल्ड कप में खेलना पक्का लग रहा है।
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
तिलक वर्मा ने इस साल डेब्यू किया, उनके प्रदर्शन पर नजर डाले बाएं हाथ का यह भारतीय बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए भविष्य साबित हो सकता है। तिलक वर्मा में देखना को मिलता है कि वह काफी निरन्तरता से खेलते हैं। तिलक वर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं। फैंस को उम्मीद है कि यह युवा क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की तरह शानदार प्रदर्शन करेगा।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया, और हाल ही में उन्हे भारतीय टी-20 टीम में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। यशस्वी के प्रदर्शन को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य हो सकता है। यशस्वी ने सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)
मुकेश कुमार ने साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनपर काफी भरोसा जताया। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने तो यह माना कि मुकेश टीम इंडिया के अगले मोहम्मद शामी हो सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुकेश कुमार टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं। फिलहाल तो उनका करियर अच्छा माना जा रहा है।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
भारतीय टी-20 टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा ने यह दिखा दिया कि भारतीय टीम उन्हे संजु सैमसन और ईशान किशन से पहले टीम में क्यों प्राथमिकता दी। इस युवा विकेटकीपर ने भारतीय टीम के लिए जब भी खेला तब ऐसा देखने को मिला कि यह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। यह खिलाड़ी अगर ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करता रहा तो इनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।