भारत में जारी आईपीएल (IPL 2023) फिलहाल अपने अंतिम पड़ाव पर है, जिसकी वजह से ज्यादातर भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरे अब 7 जून से 11 जून तक खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल पर लग गई हैं। मंगलवार को आईपीएल के उन 6 टीमों के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी जिनकी टीम आईपीएल फाइनल के रेस से बाहर हो चुकी हैं और वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जल्द दूसरा बैच भी जाएगा वहीं ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के फाइनल के अगले दिन बाकी बचे हुए खिलाड़ी भी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद टेस्ट फॉर्मेट खेलने जा रहें हैं इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट में पहले से भी चिंता थी, लेकिन इसी बीच भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल WTC Final के लिए टीम इंडिया को ठीक से तैयारी का मौका नहीं मिल पाएगा, जो कि टीम के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय बन सकता है।
WTC Final, 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया की एक प्रैक्टिस मैच खेलने की प्लानिंग थी, जिससे की टी20 से खिलाड़ी टेस्ट के फॉर्मेट में खुद को ढाल सकें। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया इस महामुकबले से पहले कोई भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएगी।
भारतीय खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खेलकर करनी पड़ेगी तैयारी
टीम इंडिया के पूरे दल की बात करें तो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, को चुना गया है। इन खिलाड़ियों में ज्यादातर तो अगले कुछ दिनों में वहां पहुंच जाएंगे, जबकि कुछ 29 मई को भारत से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और वह 30 मई को वहां पहुंचेंगे एवं एक जून को सभी एक दूसरे से मिलेंगे।
अब 1 से 7 जून के बीच टीम के खिलाड़ियों को इतना वक्त नहीं मिलेगा कि कम से कम दिनों के लिए प्रैक्टिस मैच खेला जा सके। खबरों के मुताबिक बीसीसीआईचाहता था कि WTC Final से पहले किसी काउंटी टीम से तीन दिन का मैच खेलने का मौका मिला जाए। लेकिन अब संभवतः भारतीय खिलाड़ियों को आपस में ही अलग अलग टीम बनाकर इंट्रा टीम मैच खेलकर तैयारी करना पड़ेगा। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि लगभग सभी खिलाड़ी करीब दो महीने से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें अचानक से टेस्ट के लिए तैयार करना आसान नहीं होगा।
काउंटी में चेतेश्वर पुजारा कर रहें WTC Final की हैं तैयारी
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के गिने चुने ही खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं, बाकी फिलहाल इंग्लैंड में है और किसी न किसी काउंटी टीम से खेलकर अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता कर रहे हैं। भारत की ओर से केवल चेतेश्वर पुजारा ही ऐसे हैं, जो आईपीएल में नहीं चुने गए, इसके बाद सीधे काउंटी टीम से खेल रहे हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि पुजारा ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि BCCI इस महामुकबले से पहले में क्या कोई प्रैक्टिस मैच का इंतजाम कर पाएगी या फिर यूं ही फाइनल में उतर जाएगी।