साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उम्मीद से बेहतर नहीं रहा, टीम इंडिया ने साल 2023 में 2 आईसीसी इवेंट (ICC World Test Championship) (ICC Cricket World Cup) का फाइनल खेला और दोनों में टीम को हार मिली। साल 2023 में अजिंक्य रहाणे समेत भारतीय टीम के 5 क्रिकेटर्स का इंटरनेशनल करियर भी खत्म होगा गया, अब मुश्किल ही है कि उन्हे दोबारा कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा।
1. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
आज से कुछ साल पहले तक भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा रहे अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर साल 2023 में समाप्त हो गया। वैसे तो अजिंक्य रहाणे को पिछले साउथ अफ्रीका दौरे के बाद ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में उन्हे उनके आईपीएल के प्रदर्शन के बदौलत शामिल किया गया था। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ठीक ठाक प्रदर्शन कर दिया था लेकिन उसके बाद हुए वेस्टइंडीज दौरे के दोनों टेस्ट में वह फेल रहे जिसके वजह से उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया। अब मुश्किल है की उनकी वापसी दोबारा होगी।
2. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
साल 2023 में जिन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर खत्म हुआ उसमे एक नाम चेतेश्वर पुजारा का भी था। लगभग एक दशक तक टीम इंडिया के लिए टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार क्रिकेटर पुजारा का प्रदर्शन भी पिछले कुछ साल से खास नहीं रहा, पिछले बांग्लादेश दौरे के बाद जब भी इस 35 वर्षीय क्रिकेटर को मौका मिला, भारतीय टीम के लिए यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, इसलिए इन्हे टीम से बाहर कर दिया गया। अब पुजारा की वापसी टीम इंडिया में मुश्किल है।
3. उमेश यादव (Umesh Yadav)
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का करियर भी साल 2023 में खत्म हो गया। लगभग एक दशक तक भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले उमेश यादव पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने मे सफल नहीं हो पा रहे थे। इसलिए भारतीय चयनकर्ताओ ने उन्हे आगामी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में नहीं चुनकर यह स्पष्ट कर दिया की भारतीय टीम अब उमेश को तरजीह नहीं देना चाहती है। उमेश ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें वह सिर्फ 2 विकेट ले पाए थे।
4. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)
भारतीय क्रिकेट टीम में 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट का करियर उतना अच्छा रहा नहीं और साल 2023 में उनके करियर की भी समाप्ति हो गई। जयदेव उनादकट को साल 2022 में टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा, और उन्हे भारतीय चयन समिति ने आगामी सीरीज के लिए मौका नहीं दिया। उनादकट ने भारतीय टीम के लिए वापसी के बाद 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वह सिर्फ 3 विकेट झटक सके जो की औसत प्रदर्शन से भी नीचे है।
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2023 में डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी का करियर सिर्फ 2 महीने का था, उन्होंने जनवरी 2023 में भारतीय टी-20 टीम में डेब्यू किया, और फरवरी में उनका आखिरी टी-20 मैच रहा। त्रिपाठी के टी-20 करियर पर नजर डाले तो उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा शायद इसलिए भारतीय टीम ने उन्हे तवज्जो देना बंद कर दिया। उन्होंने 5 टी-20 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 97 रन निकला, उनका स्ट्राइक रेट (144.77) ठीक रहा लेकिन उनके बल्ले से जीतने रन निकलने की संभावना थी उतने निकले नहीं शायद इसलिए उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब मुश्किल है कि इस 32 वर्षीय क्रिकेटर को दोबारा मौका मिलेगा।