वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के लिए अब बस कुछ ही महीने बचे हुए हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम भी तैयारियों में जुटी हुई है। आगामी T20 World Cup के तैयारियों के बीच अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी या युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, कि क्या रोहित और विराट को आगामी टी-20 वर्ल्ड में मौका मिलना चाहिए।
T20 World Cup खेलने के लिए गौतम गंभीर ने रखी शर्त
आगामी टी-20 विश्व कप में रोहित और विराट को मौका देने के लिए गौतम गंभीर ने एक शर्त रखी है। गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए उन्हे चुनने से पहले उनके फॉर्म पर भी ध्यान देना जरूरी है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा :
देखिए, यह सब खिलाड़ी के फॉर्म पर निर्भर करता है, क्योंकि अंत में सबकुछ आपकी लय ही होती है। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है T20 World Cup 2024 आईपीएल के बाद हो रहा है। अगर रोहित और विराट अच्छी फॉर्म में होते हैं तो 100 प्रतिशत इन्हें T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। मेरे लिए आगामी वर्ल्ड कप में चुने जाने के लिए फॉर्म सबसे पहले हैं. टी20 वर्ल्ड कप जैसे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए आप उन्हीं क्रिकेटर्स को लेना पसंद करोगे जो अच्छी फॉर्म में हैं। इसलिए अगर रोहित- विराट शानदार फॉर्म में रहते हैं तो निश्चित तौर पर उनका चयन टी-20 विश्व कप के लिए होना चाहिए।
सिर्फ कप्तानी के लिए नहीं चुने जाने चाहिए रोहित शर्मा
गौतम गंभीर ने रोहित को लेकर कहा कि उन्हे सिर्फ कप्तान होने के वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के दल का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए, साथ ही गंभीर ने रोहित के वर्ल्ड कप में की गई कप्तानी की तारीफ भी किया। गौतम गंभीर ने रोहित के कप्तानी के सवाल पर कहा:
क्रिकेट वर्ल्ड कप में नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम रोहित की कप्तानी में एक चैंपियन टीम की तरह खेली। एक खराब मैच रोहित या इस टीम को खराब टीम नहीं बनाता। अगर आप वर्ल्ड कप में 10 मैचों में शानदार जीत हासिल करने के बाद, एक हार पर रोहित को खराब कप्तान कहते हैं, तो ये सही नहीं होगा। रही बात T20 World Cup की तो अगर रोहित अच्छी फॉर्म में रहते हैं तो उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी चाहिए। टीम की कप्तानी एक जिम्मेदारी है, सबसे पहले, उनके प्रदर्शन को देखना चाहिए फिर उनको कप्तान बनाया जाना चाहिए।