टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम इंडिया 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। फिलहाल भारतीय फैंस की नजरे घरेलू क्रिकेट में जारी दिलीप ट्रॉफी पर हैं जहां वह क्रिकेटर शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जो या तो भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चहल रहे हैं या वह टीम में जगह बनाना चाहते हैं। हालांकि इसी क्रम में 2 क्रिकेटर दिलीप ट्रॉफी का फाइनल देखने पहुचें, जो अगर फिट होते तो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर होते, उन खिलाड़ियों में एक नाम ऋषभ पंत का है जबकि दूसरा हार्दिक पंड्या हैं।
साउथ जोन बनाम नॉर्थ जोन का मैच देखने पहुचें पंत और हार्दिक
भारत के घरेलू क्रिकेट में जारी दिलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल के फाइनल दिन का खेल देखने के लिए ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या पहुचें थे। यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा था, मैदान से कुछ ही दूर पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, तो दोनों मैच देखने के लिए मैदान आ गए। मुकाबले में मयंक अग्रवाल की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला।
ऋषभ पंत के चोट के बारे में बात करें तो 30 दिसंबर, 2022 को सुबह लगभग 5:30 बजे ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना हुई, जब वह अपने घर रूड़की जा रहे थे और उनकी उनकी मर्सिडीज कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। उन्हे चोट तो काफी आई लेकिन वह बच गए, फिलहाल वह भारतीय क्रिकेट टीम में दोबारा वापसी करने के लिए तैयारी में लगे हैं, जबकि आगामी वेस्टइंडीज दौरे से पहले NCA गए हैं।
मैच में चला मयंक का बल्ला, टीम को मिली जीत
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी साउथ जोन 195 रन बना सकी। इसके बाद नॉर्थ जोन ने अपने दूसरी पारी में 211 रन बनाए और 215 रन का टारगेट दिया। जिसका पीछा करते हुए टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार 54 रन की पारी खेली और जबकि कप्तान हनुमा विहारी ने 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, और टीम को जीत दिला दिया। इस मैच के पहली पारी मे अग्रवाल ने 76 रन बनाया था।
बारिश ने किया परेशान साउथ जोन और नाॅर्थ जोन के मैच के दौरान दो बार बारिश आई। नार्थ जोन के हर्षित राणा (3/84), बलतेज सिंह (2/47) और वैभव अरोड़ा (2/46) ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जीत नहीं दिला सके। दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच फाइनल मुकाबला 12 जुलाई से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।