लाइव मैच में सिराज और वार्नर के बीच हुई बहस, अंपायर ने किया बीच-बचाव

आईपीएल 2023 का 50वां मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम को हार झेलनी पड़ी जबकि दिल्ली ने मैच में जीत के साथ अपने प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा। मैच में खिलाड़ियों से शानदार बल्लेबाजी-गेंदबाजी के बीच काफी गहमा-गहमी भी देखने को मिली। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर और क्रिकेटर फिलिप साल्ट की मोहम्मद सिराज से बहस देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मैदान पर भिड़े मोहम्मद सिराज 

मुकाबले की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम ने विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के अर्धशतक के बदौलत 182 रन बनाए, जिसके जवाब मे उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में ही 70 रन जड़ दिए। इसी दौरान मैदान पर सिराज और दिल्ली के खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली।

दूसरी पारी का 5वां और अपना दूसरा ओवर फेंकने आए आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज सिराज के ओवर में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करने वाले फिलिप साल्ट ने लगातार 2 छक्के और 1 चौका लगाया। जिसके बाद फिलिप साल्ट ने सिराज से कुछ कहा और दोनों के बीच बहस हो गई। इस दौरान सिराज ने साल्ट को उंगली दिखाई और उनसे कुछ कहा।

अंपायर ने किया खिलाड़ियों में बीच-बचाव 

मोहम्मद सिराज

दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी स्थति बनते देख डेविड वार्नर बीच में आए और सिराज से बातचीत करते नजर आए। वहीं इस बीच अंपायर भी आए और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से बात की और खेल को आगे बढ़ाया। मैदान पर ऐसा देखकर क्रिकेट फैंस को काफी बुरा लगा। सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज पर फैंस ने काफी गुस्सा दिखाया क्योंकी आजकल सिराज बहुत गुस्से में देखे जाते हैं। हाल ही में हुई एक चर्चित बहस में सिराज काफी कूदते नजर आए वहां भी समझ के परे था कि उनका ऐसा करने की क्या जरूरत थी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के क्रिकेटर ने सिराज को क्या कहा इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन अगर मामले में क्रिकेटर की गलती निकलती है तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को जुर्मना लगाना चाहिए, क्योंकी क्रिकेट के खेल में मैदान पर ऐसी बहस और लड़ाई नहीं होनी चाहिए। हाल में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस ने खूब सुर्खियां बटोरी, फैंस नहीं चाहते की ऐसे मामले और ज्यादा देखने को मिले।

Recent Post