भारतीय क्रिकेट टीम स्टार युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत फिलहाल एक बड़े दुर्घटना के बाद अपनी फिटनेस दोबारा वापस पाने के प्रयास में लगे हुए हैं। पंत साल 2023 का नववर्ष अपने परिवार के साथ मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे। ऋषभ 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग से होते हुए रूड़की की ओर जा रहे थे तभी उनकी मर्सिडीज कार एक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। उस हादसे के बाद से पंत अभी तक मैदान पर नहीं उतरे, हालांकि फिलहाल आ रही खबरों पर ध्यान दें तो वह इस साल के अंत तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं।
वर्ल्ड कप के बाद फिट हो सकते हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत के फिटनेस पर आ रही मौजूदा अपडेट दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने दिया। श्याम शर्मा अभी हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) भी पहुचें थे, जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के चल रहे एक्सरसाइज और रिहैब को देखा और उन्होंने पंत का हालचाल जाना।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से वापस आने के बाद जब डीडीसीए निदेशक से पंत की फिटनेस पर अपडेट मांगी गई, और पूछा गया कि वह कब तक फिट हो जाएंगे तो, उन्होंने पंत के फिटनेस के बारे में बताते हुए कहा कि पंत एनसीए में चल रहे रिहैब में पहले से काफी बेहतर हो रहे हैं। उनके वापसी के बारे में बात की जाए तो उम्मीद की जा सकती है कि इस साल का वनडे विश्व कप खत्म होने के बाद वह फिट घोषित कर दिए जाएंगे।
एनसीए मे कर रहें हैं जमकर मेहनत
डीडीसीए निदेशक शर्मा ने पंत के एक्सरसाइज के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘एनसीए में उनका पुनर्वास बहुत अच्छे से हो रहा है। पंत वहां खूब व्यायाम भी कर रहे हैं। जब मैं एनसीए गया था तब वहां लगभग आधे घंटे तक था। उस दौरान पंत को चलने, सीढ़ियाँ चढ़ने से संबंधित सभी एक्सरसाइज कर रहे थे, पंत इस दौरान मिट्टी या घास पर भी चल रहे थे। फिलहाल एनसीए में फिजियो एस रजनीकांत, तुलसी राम, युवराज के देखरेख में ऋषभ पंत रिहैब कर रहे हैं।
डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा के अलावा, डीडीसीए के निदेशक हरीश सिंगला भी पंत से मिलने के लिए एनसीए में मौजूद थे। अंत में श्याम शर्मा ने कहा- एनसीए में वहां के विशेषज्ञ पंत की बेहतरीन देखभाल कर रहे हैं, जब हम मिले थे तो वह मानसिक दृष्टि से फिट और ठीक दिख रहे थे। इससे मैं यह तो कह सकता हूं कि मैदान पर शेर वापस दहाड़ने के लिए तैयार हो रहा है, बहुत जल्द उनकी वापसी हमे देखने मिलेगी।