मैच के दौरान मैदान पर भिड़े विराट कोहली- गौतम गंभीर, जाने कौन है सही कौन गलत

IPL 2023 के पिछले मैच में लखनऊ (Lucknow Super Giants) और आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) की टीमें आमने सामने थी, जहां ना सिर्फ कम स्कोर का रोमांचक मैच देखने को मिला बल्कि दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच बहस भी देखने को मिली। विवाद इतना बढ़ गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी कूद पड़े इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गंभीर मे बहस हो गई, हालांकि साथी खिलाड़ियों ने दोनों के बीच बचाव किया। इसी क्रम में हम जानेंगे की झगड़े की वजह क्या थी और विराट एवं गंभीर मे गलत-सही कौन था।

मैदान पर क्यों भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर

विराट कोहली

मैच में अगर झगड़े की शुरुआत की बात करें तो लखनऊ के बल्लेबाजी के दौरान विराट की लखनऊ के अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक से बहस हो गई। जब बहस हुई उस दौरान नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे। बहस के बाद ही नवीन ने एक शानदार छक्का भी लगाया, हालांकि वह लखनऊ को जीत नहीं दिला सके। जब मैच समाप्त हुआ और दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए आमने सामने आए तो वहां नोकझोंक देखने को मिली।

इसके बाद लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स कोहली से बातचीत कर रहे थे इसी बीच गौतम गंभीर आए और मेयर्स को कोहली से दूर ले गए। जब गंभीर काइल मेयर्स को विराट से अलग कर रहे थे, उसी समय गंभीर और विराट के बीच बहस होने लगी। इस दौरान दोनों के बीच लगभग 5 मिनट तक तीखी बहस हुई। मामला बढ़ता देखकर लखनऊ के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा और कप्तान केएल राहुल ने मामले को शांत कराया। हालांकि इसके बाद भी कोहली और गंभीर एक-दूसरे से काफी नाराज दिखे।

कोहली और गंभीर मे कौन सही कौन गलत 

आईपीएल 2023 में मैदान पर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच ऐसी बहस देखकर फैंस भी काफी नाराज है, फिलहाल सबके मन मे बड़ा सवाल यह है कि इसमें सही कौन और गलत कौन है। इस मामले को लेकर सभी अलग अलग राय दे रहें हैं, कोई कोहली के समर्थन में है तो कोई गंभीर को सही बता रहा है। हालांकि अगर इस मामले पर ध्यान दिया जाए तो आप विराट को पूरी तरह से सही तो नहीं कह सकते लेकिन गंभीर यहा पूरी तरह से गलत हैं।

क्योंकी दो खिलाड़ियों के बीच हुई बहस के मामले में इनका इस तरह से आना सही नहीं है। अगर यह बहस सिर्फ कोहली और अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक के बीच होती तो बात अलग होती। इस बीच गंभीर का आना मामले को बड़ा बनाता है, एक मेंटर को इस तरह से ऐसे मामलों में शामिल होने के बजाए, शांत करना चाहिए।

Recent Post