विराट कोहली: आईपीएल 2023 का आखिरी मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया का एक दल अंग्रेजी सरजमीं पर पहुंच चुका है। जबकि दूसरा गुट 29 मई तक रवाना हो सकता है। लेकिन इससे पहले विराट कोहली की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल के दौरान हुई इंजरी के बाद क्या है किंग कोहली का हाल, आइये जानते हैं।
WTC फाइनल से पहले विराट कोहली की फिटनेस पर आया अपडेट
दरअसल आईपीएल 2023 की प्लेऑफ रेस में पहुंचने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को गुजरात के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ ही आरसीबी का इस साल भी आईपीएल का सफर खत्म हो गया। इस सीजन से बाहर होने के बाद ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी के लिए 24 मई को भारत से उड़ान भरी थी।
इंग्लैंड पहुंचने के बाद विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी और खुद अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी। साथ ही वो फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली को लगी थी चोट
गौरतलब है कि विराट कोहली के घुटने में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच 21 मई को खेले गए लीग स्टेज के आखिरी मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। उन्हें ये इंजरी शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लपकने के दौरान हुई थी। इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया था और मदद के लिए मैदान पर फिजियो भी आए थे। लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को दर्द की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा था और वह अंतिम 5 ओवर के दौरान डगआउट में बैठे थे।
संजय बांगर ने दी थी विराट कोहली के अपने फिटनेस पर अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांगर (Sanjay Bangar) ने इस मुकाबले के बाद किंग कोहली की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, “हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर बात है।” कोहली अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार मैचों में शतक जड़े हैं।